इस जगह को कहा जाता है भारत का मालदीव

Zee News Desk
Jun 25, 2023

अगर आप छुट्टियों पर घूमने जाने के बारे में सोच रहे है और आपका बजट कम है तो आप इंडिया की इस जगह पर घूमकर आएं.

आज बात करने वाले है ऐसी जगह के बारे में जिसे भारत का मालदीव कहा जाता है.

लक्षद्वीप द्वीप समूह भारत का सबसे फेमस आइलैंड है, जिसे देश के सबसे अनोखे टूरिस्ट प्लेस में गिना जाता है.

छोटे से मालदीव के रूप में मशहूर ये नीला समुद्र तट अरब सागर के किनारे स्थित है.

ये भारतीय द्वीप स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग जैसे पानी के खेल में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए परफेक्ट है.

अंडमान सागर में नील द्वीप देखने में जितना हसीन है, उतना ही अच्छा आपको घूमने में अनुभव होता है.

यहां के हरे भरे धान के खेत, उष्णकटिबंधीय समुद्र तटों को देखकर स्वर्ग का अनुभव होता है.

जिस तरह से मालदीव कपल्स के लिए हनीमून डेस्टिनेशन बन चुका है, उसी तरह नील द्वीप भी बजट के अंदर घूमने वाले जोड़ों के बीच फेमस है.

यहां आप बोटिंग का मजा लेने के साथ-साथ एक से एक वॉटर एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story