दो मुहें बालों की छुट्टी कर देगा ये नुस्खा, घर पर आजमा कर देखें

Zee News Desk
Sep 26, 2023

अगर आप भी दो मुंहे बालों की समस्या से परेशान हैं तो एस्पर्ट के बताए ये हेयर केयर टिप्स को जरूर फॉलो करें

दो मुंहे बाल धीरे-धीरे विकसित होते हैं अपने बालों को ब्रश करते समय, सुलझाते समय, स्टाइल करते समय सावधान रहें.

सल्फेट फ्री शैंपू का करें इस्तेमाल

एक्सपर्ट के मुताबिक, बालों में सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ ही कंडीशनर को ठीक से लगाने के बाद अपने गीले बालों पर धीरे ब्रश चलाएं ताकी बालों में सही से कंडीशनिंग हो पाए.

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

शरीर में पानी की कमी बाल ही नहीं अपितु आपकी त्वचा को भी प्रभावित करता है. बालों को नमी देने के लिए ढेर सारा पानी पिएं.

इन कपड़ों से बनाएं दूरी

दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप सूती या टेरी कपड़े के तौलिये से दूरी बनाएं, क्योंकि इन तौलियों की बनावट ऐसी होती है जो बालों को खुरदुरा कर देती है.

इस टॉवल का करें इस्तेमाल

आप बालों को सुखाने के लिए सूती या टेरी की जगह माइक्रोफाइबर हेयर टॉवल का इस्तेमाल करें.

हीट ट्रीटमेंट से बनाएं दूरी

बालों पर अधिक केमिकल या हीट ट्रीटमेंट कराने से बाल कमजोर हो सकते हैं और दो मुंहे बन सकते हैं. इसलिए अपने बालों पर हीट स्टाइलिंग टूल्स का अधिक इस्तेमाल ना करें.

ऐसा करने से बचें

हर रोज हेयर वॉश करने से बचें, क्योंकि इससे आपके बालों का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है. जिससे बाल रफ और फ्रिजी हो जाते हैं, जो दो मुंहे बालों का कारण बनता है.

खानपान का रखें खास ख्याल

अपने खानपान का भी खास ख्याल रखें. पर्याप्त मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स का सेवन करें क्योंकि इसकी कमी से भी बाल बार-बार दो मुंहे हो सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story