गुस्से में है पार्टनर तो आप खुद ये गलती करने से बचें

Sharda singh
Mar 13, 2024

रिश्ते में लड़ाई और एक-दूसरे से गुस्सा होना एक आम बात है, लेकिन गुस्से को सही से संभाल ना पाना रिश्ते में दरार डाल सकता है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर गुस्से में है, तो उस समय ये गलतियां कभी ना करें.

आप गुस्सा ना करें

गुस्से का जवाब गुस्से से देना आग को और भड़काने जैसा होता है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर पहले से ही गुस्से में है तो उसे शांत होने का समय दें.

शांत होने पर कहें अपनी बात

गुस्से में अच्छी बात भी बुरी ही लगती है. इसलिए जब भी पार्टनर गुस्से में हो तो उससे कभी भी शिकायत अपनी मन की बात ना कहें.

गलतियों को नजरअंदाज ना करें

उनका बचाव ना करें अगर आपका पार्टनर गलत है, तो उनका बचाव करने से गलती सुधरेगी नहीं. प्यार का मतलब गलतियों को नजरअंदाज करना नहीं है.

ताना मारना ना शुरू करें

गुस्से में कड़वे बोल बोलना रिश्ते में जहर घोलने जैसा होता है. ऐसे में पुरानी बातें याद दिलाने या ताने मारने से स्थिति और बिगड़ सकती है.

पार्टनर ना कहे तो उन्हें अकेला ना छोड़ें

कई लोगों को गुस्से में अकेला रहना पसंद होता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें गुस्से अकेला छोड़ दिया जाए तो उन्हें और गुस्सा आ जाता है. ऐसे में जब तक आपके पार्टनर खुद ना कहें तब तक उन्हें अकेला न छोड़ें.

चुपचाप सुनें पार्टनर की बात

गुस्से में होने पर पार्टनर की बातों को सिर्फ सुनने का काम करें. इसका जवाब उन्हें तब दें जब वह पूरी तरह से शांत हो जाएं.

VIEW ALL

Read Next Story