नींद के मामले में इन 10 जानवरों का नहीं है कोई मुकाबला

कोआला

ये प्यारे से दिखने वाले जीव पूरे दिन में 18 से 22 घंटे तक सो सकते हैं. यह अपने जीवन का प्रतिशत सोकर ही गुजार देते हैं.

स्लॉथ

स्लॉथ लगभग 14-16 घंटे रोज सो सकते हैं. भूरे गले वाला तीन पैरों वाला स्लॉथ दिन रात सोता रहता है और केवल 2-3 घंटे के लिए ही सक्रिय होता है.

भूरा चमगादड़

ज्यादातर चमगादड़ रात में सक्रिय रहते हैं, इसलिए वे काफी ज्यादा सोते हैं। भूरा चमगादड़ एक दिन में 19 घंटे तक सो सकता है.

जायंट आर्माडिलो

यह भी एक रात में सक्रिय रहने वाला जीव है जो 16-18 घंटे तक सोता है. ये दिनभर अपने बिलों में छिपकर सोते रहते हैं.

पाइथन

पाइथन आम तौर पर 16 घंटे तक सो सकते हैं. सर्दियों में और भोजन करने के बाद, ये 20 घंटे से भी ज्यादा समय तक सो सकते हैं.

उत्तर अमेरिकी ओपोसम

वर्जीनिया ओपोसम के नाम से भी जाना जाने वाला यह जीव 18 घंटे तक सो सकता है.

आउल मंकी

रात में सक्रिय रहने वाले ये बंदर, जिन्हें आउल मंकी या डौरौकोली भी कहा जाता है, यह 17 घंटे तक सो सकते हैं.

ट्री श्रु

दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय जंगलों में पाए जाने वाले ये छोटे स्तनधारी 15-16 घंटे तक सो सकते हैं.

यूरोपीय हेड्जहोग

चमगादड़ों की तरह, यूरोपीय हेड्जहोग भी रात में सक्रिय रहते हैं. दिन के 10 घंटे ये अपना सोकर ही निकालते हैं.

टाइगर

टाइगर की गिनती बहुत ही फुर्तिले जानवरों में होती है लेकिन यह बहुत आलसी भी होते हैं. यह एक दिन में 18-20 घंटे सोते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story