भारत में बहुत फेमस है ये 10 Korean Foods, हर K-Drama लवर की जुबान पर रहता है इनका स्वाद

Zee News Desk
Nov 18, 2024

Kimchi

यह गोभी और मूली से बना पारंपरिक कोरियाई भोजन है तो तीखा होने के साथ सेहतमंद भी है.

Ramen

इसमें नूडल्स को शोरबा में डाला जाता है और उसके ऊपर मीट, अंडा डाला जाता है.

Koren Corn Dogs

इसे गाढ़े घोल में लपेटकर बनाने के बाद पनीर और सॉस के साथ परोसा जाता है.

Korean Fried Chicken

गोजुचांग सॉस के साथ बना यह चिकन अपनी मीठे-मसालेदार स्वाद के लिए लोकप्रिय है.

Jjajangmyeon

ब्लैक बीन सॉस, मीट और सब्जियों से सजा नूडल यहां के लोगों को खूब पसंद आता है.

Jijigae

इसे बनाने के लिए Sea Food, मीट, गंजांग या स्यू-जियोट से बने शोरबे में मिलाकर बनाया जाता है.

Bingsu

यह लोकप्रिय मिठाई जामुन, वेनिला आइसक्रीम, कीवी, अंजीर, रास्पबेरी, स्ट्रॉबेरी से बनाई जाती है.

Bibimbap

इसे चावल, मीट, सब्जियां और अंकुरित अनाज के मिश्रण से बनाया जाता है.

Tteokkbokki

यह एक चावल का केक है जिसे खास कोरियाई चटनी के साथ बनाया जाता है.

Gyeran Mari

आमतौर पर यह एक फूला हुआ ऑमलेट है जिसे बनाते समय कई बार रोल किया जाता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story