इस वीकेंड में घूम आएं गुलाबी शहर जयपुर, महज 2 दिनों की छुट्टी में हो जाएगा टूर

Nov 14, 2023

1. आमेर का किला (Amber Fort)

पीले रंग का ये किला ऊंचे पहाड़ पर बना हुआ है. इसका आर्किटेक्चर बेहद शानदार है

2. शीश महल (Sheesh Mahal)

आमेर के किले के अंदर ही शीश महल है जो बेहद सुंदर है और यहां का नजारा आप कभी भूल नहीं पाएंगे

4. सिटी पैलेस (City Palace)

ये जयपुर का रॉयल हैरिटेज है जो राजपुताना शान को बयां करता है. इसकी सजावट दिल जीतने के लिए काफी है

5. जंतर मंतर (Jantar Mantar)

दिल्ली की तरह जयुपर में भी जंतर मंतर है जो राजा सवाई जयसिंह ने 18वीं शताब्दी में बनाया था

6. जयगढ़ का किला (Jaigarh Fort)

ये किला भी काफी ऊंचाई पर बना है जहां से जयपुर सिटी का शानदार व्यू मिलता है, यहां कई विशाल तोप भी देखने को मिलेंगे

7. नाहरगढ़ का किला (Nahargarh Fort)

अरावली हिल्स पर बना ये किला में देखने के लिए बहुत कुछ है, जैसे- माधवेंद्र भवन और सनसेट व्यू

8. जल महल (Jal Mahal)

जैसा कि नाम से ही जाहिर है ये पानी के बीच बना हुआ महल है जो मान सागर झील के बीचोंबीच स्थित है

9. अल्बर्ट हॉल (Albert Hall)

अल्बर्ट हॉल एक म्यूजियम है जहां राजा महाराजा के समय की चीजें देखने को मिल जाएंगी

10. चौकी धानी (Chokhi Dhani)

चौकी धानी एक रिसॉर्ट हैं जहां आप राजस्थानी लिबास पहनकर, लोकर फूड्स और कल्चर का लुत्फ उठा पाएंगे

VIEW ALL

Read Next Story