दिल्ली के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, यहां नहीं घूमा तो क्या घूमा

Nov 10, 2023

1. लाल किला

दिल्ली का लाल किला एक ऐतिहासिक इमारत है ये सोमवार छोड़कर हर दिन सुबह 7:00 बजे से शाम 5:30 तक खुला रहता है

2. चांदनी चौक

लाल किला के ठीक सामने चांदनी चौक बाजार दिखता है, ये रविवार के अलावा हर दिन खुला रहता है

3. इंडिया गेट

ये अंग्रेजों की बनाई हुई एक बेहद शानदार इमारत है, इससे आप किसी भी वक्त घूम सकते हैं

4. लोटस टेंपल

लोटस टेंपल को बहाई मंदिर भी कहा जाता है, ये सोमवार छोड़कर हर दिन सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 तक खुला रहता है

5. जामा मस्जिद

ये भारत की एक ऐतिहासिक मस्जिद है जिसे शाहजहां ने बनवाया था, यहां दूर-दूर से सैलानी आते हैं, आप इसकी मीनार से दिल्ली का नजारा ले सकते हैं

6. अक्षरधाम मंदिर

ये एक भव्य मंदिर है जो विश्वभर में प्रसिद्ध है, ये सोमवार छोड़कर हर दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 तक खुला रहता है

7. बंगला साहिब गुरुद्वारा

बंगला साहिब गुरुद्वारा सिक्खों का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, यहां की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है

8. कुतुब मिनार

कुतुब मिनार दिल्ली की एक अहम पहचान है, ये हर दिन सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 तक खुला रहता है

9. सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल

सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल ईसाइयों का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, ये इमारत का आर्किटेक्चर बेहद अनोखा है

10. राष्ट्रपति भवन

राष्ट्रपति भवन एक बेहद खास इमारत है जिसे प्रेसिडेंट हाउस भी कहा जाता है, यहां अंदर जाने के लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी

VIEW ALL

Read Next Story