दिवाली के बाद दीयों को फेंकने की गलती ना करें, इनसे बनाएं ये 5 शानदार होम डेकोर

Zee News Desk
Oct 16, 2024

दिवाली खत्म होने के बाद दीयों को कैसे दोबारा इस्तेमाल या रिसाइकल किया जाए, यहां मौजूद कुछ टिप्स से करे इनका री यूज.

दीयों की सफाई

मिट्टी के दीये को अच्छे से साफ कर लें, अगर तेल या बाती के बचे हुए टुकड़े उसमे बच गए हों तो उन्हें निकाल दें.

प्लांट होल्डर

मिट्टी के दीये को छोटे पौधों के गमले में बदल सकते हैं, इनमें छोटे पौधे या सक्यूलेंट्स लगा लें.

डेकोरेटिव बाउल

दीये को सजा कर डेकोरेटिव बाउल की तरह इस्तेमाल कर सकते है, इसमें रंगोली के रंग या कलरफुल पत्थरों को डालकर घर को सजा सकते हैं.

फेस्टिवल मे यूज

साफ करने के बाद दीयों को स्टोर करके अगली दीवाली या किसी और त्योहार में फिर से यूज कर सकते हैं.

कम्पोस्ट

अगर दीया टूट जाए तो उसको कम्पोस्ट में डाला जा सकता है, ये पर्यावरण के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

पेंटिंग और आर्ट

बचे हुए दीयों को आर्ट और क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए यूज कर सकते हैं, उन्हें पेंट कर के उनसे अलग- अलग डेकोर बना लें.

VIEW ALL

Read Next Story