ये हैं भारत के सबसे महंगे स्कूल, जहां अपने बच्चों को पढ़ाने का है सभी माता-पिता का सपना
Zee News Desk
Nov 11, 2024
हमने भारत में बड़े बड़े कॉलेज देखे होंगे पर क्या आप जानते है भारत के सबसे महंगे स्कूल के बारे में जिसकी सालाना फीस लोगों की साल भर की कमाई से अधिक होती है
आज हम ऐसे ही टॉप 5 मंहगे स्कूल के बारे में जानेंगे जिस स्कूल में सभी पैरेंट्स का अपने बच्चों को पढ़ाना सपना होता है
वुडस्टॉक स्कूल
भारत के सबसे महंगे स्कूल में वुडस्टॉक स्कूल का नाम आता है जिसका सालाना फीस 15 से 17 लाख रुपये होती है
द दून स्कूल
देहरादून में बसा ये स्कूल भारत के सबसे महंगे स्कूल में दुसरे स्थान पर आता है जिसकी सालाना फीस 12 से 14 लाख होती है
सिंधिया स्कुल
सिंधिया स्कूल की शुरूवात सिंधिया घराने ने की थी इस स्कूल की सालाना फीस लगभग 12 लाख रुपये है
गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल
ऊटी के सुंदर पहाड़ीयों में बसा ये स्कुल भारत का चौथा सबसे महंगा स्कूल है इसका सालाना फीस 6 से 15 लाख रुपये है
मेयो कॉलेज, अजमेर
ये भारत का पांचवा सबसे महंगा स्कूल है जिसका सालाना फीस 15 रुपये है