जानें दाल से बनी ये 6 शानदार डिशेज, जो आपके स्नैक टाइम को बना देंगी परफेक्ट.

Zee News Desk
Oct 08, 2024

पकोड़े

दाल को ग्राइंड करके क्रिस्पी फ्रिटर्स बना कर चाय के साथ खाएं ये एक परफेक्ट और हेल्दी स्नैक ऑपशन हैं.

दाल मखनी

इसे ब्लैक उड़द दाल से बनाया जाता है, इसमें क्रीम और बटर डाला जाता है जिस से इसे एक रिच फ्लेवर मिलता है.

दाल का पराठा

स्टफ्ड पराठे जो स्पाइसी दाल की फिलिंग से भरकर बनते हैं, ये बेहद हेल्दी और ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट डिश हैं.

दाल हांडी

स्लो-कुक्ड दाल की डिश है जिसमें मिक्स्ड दाल और मसालों का यूज होता है, ये डिश खाने मे बहुत फ्लेवरफुल होता है.

दाल तड़का

ये एक क्लासिक नॉर्थ इंडियन डिश है, जिसे मसालों के साथ तड़का लगा कर सर्व किया जाता है. इसे बनाना बेहद आसान होता है.

सांभर

ये डिश साउथ इंडियन स्पेशलिटी है, जिसे तूर दाल और सीजनल सब्जियों को कंबाइन करके बनाया जाता है.

दाल चावल

ये सबसे सिंपल और हेल्दी मील जो हर भारतीय की पसंद है, जिसमें स्टीम्ड राइस के साथ दाल सर्व की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story