'अ' से शुरू होने वाले बेबी बॉय के 9 संस्कृत नाम

अभिक

अभिक एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ 'फियरलेस' यानी कि निडर होता है.

अद्याह

संस्कृत में इस नाम का अर्थ है 'पहला'. अद्यः भगवान शिव का पर्यायवाची शब्द भी है.

अम्बरीश

यह नाम संस्कृत मूल का प्राचीन शब्द है, जिसका अर्थ है 'आकाश, वायुमंडल या सूर्य'.अम्बरीष भगवान शिव, विष्णु और गणेश का एक और नाम भी है.

अनघ

यह नाम संस्कृत से आया है जिसका अर्थ है 'पाप रहित या दोषरहित'. यह नाम भगवान का नाम भी है। महाभारत में, अनघ नाम गरुड़ के पुत्र को दिया गया था.

अंशुमत  

संस्कृत में इस नाम का अर्थ है- प्रतिभाशाली, प्रकाशमान. हिंदू पौराणिक कथाओं में एक शक्तिशाली रथ-योद्धा को दिया गया है.

अनुराज

इस नाम का अर्थ है प्रतिभाशाली और समर्पित होना. इस नाम का अर्थ 'आकर्षित, प्रिय, प्रकाशित या ज्ञानवर्धक' भी है.

अथर्व

अथर्व संस्कृत मूल का एक वैदिक ग्रंथ है जिसका अर्थ है 'ज्ञान'. मुण्डकोपनिषद् में ब्रह्मा के सबसे बड़े पुत्र का नाम अथर्व है.

अक्ष

इस नाम का अर्थ- आकाश होता है. अक्ष भगवान शिव के 1,008 नामों में से एक है.

अक्षर

यह नाम 'शाश्वत' या 'देवताओं के नेता' को दर्शाता है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, अक्षर भगवान ब्रह्मा, शिव और विष्णु का दूसरा नाम है और 'ओम' को दर्शाता है.

VIEW ALL

Read Next Story