न पिंजरा न जहर, घर से चूहों को बाहर खदेड़ देंगी किचन में पड़ी ये चीजें, मिट जाएगा नामोनिशान
Zee News Desk
Sep 12, 2024
चूहों ने आपके घर में बसेरा बना लिया है? रातों की नींद हराम कर रहे हैं? चिंता न करें, हम आपके लिए कुछ आसान और प्रभावी उपाय लेकर आए हैं.
इन घरेलू नुस्खों से आप बिना किसी रसायन के चूहों से छुटकारा पा सकते हैं.
मिर्ची का तेल
मिर्ची की तीखी गंध चूहों को बर्दाश्त नहीं होती. एक स्प्रे बोतल में पानी और मिर्ची का तेल मिलाकर चूहों के संभावित रास्तों, छेदों और कोनों पर स्प्रे करें.
प्याज और लहसुन का रस
प्याज और लहसुन की तीखी गंध चूहों को दूर भगाती है. प्याज और लहसुन को पीसकर रुई के फाहों को इस रस में डुबोकर चूहों के छिपने के स्थानों पर रख दें.
पुदीने की पत्तियां
पुदीने की तेज गंध चूहों को पसंद नहीं होती. ताज़ी पुदीने की पत्तियों को चूहों के छिपने के स्थानों पर रख दें। आप पुदीने का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
तुलसी के पौधे
तुलसी का पौधा न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि चूहों को भी दूर रखता है. तुलसी के पौधे को घर के अंदर या बाहर ऐसे स्थान पर लगाएं जहां चूहे आते हों.
अमोनिया
अमोनिया की तेज गंध चूहों को पसंद नहीं होती. एक कटोरे में अमोनिया और पानी मिलाकर चूहों के छिपने के स्थानों पर रख दें.
इन तरीकों से आपके घर से दो दिन में ही चूहे छूमंतर हो जाएंगे.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.