विकास दिव्यकीर्ति सर के ये 7 अनमोल विचार, जो आपके जीवन में लबालब भर देगा हौसला
Zee News Desk
Nov 08, 2023
आईएएस की तैयारी
विकास दिव्यकीर्ति सर अपने देश के बहुत लोकप्रिय अध्यापक हैं, ये मुख्य तौर पर आईएएस की तैयारी कराने के लिए जाने जाते हैं.
यूट्यूब पर करोड़ों व्युज
सर की यूट्यूब पर ऐसे बहुत से वीडियो हैं जिसे करोड़ों में देखा जाता है. मसलन जम्मू कश्मीर से सम्बन्धित इनका एक वीडियो 3 घंटे से भी ज्यादा का है और उसे 3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया है.
विकास दिव्यकीर्ति सर के विचार
विकास दिव्यकीर्ति सर की बहुत से विचारों को लोग बहुत गौर से सुनते और पढ़ते हैं, साथ ही अपने जीवन में शामिल भी करते हैं.
1
हर सफल आदमी का एक बहुत लंबा अतीत होता है, जिस पर किसी की नजर नहीं जाती है.
2
जीवन में कम से कम दो अच्छे दोस्त रखिए, जिन पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सके. उतना ही भरोसा आप भी निभाइए.
3
जीवन में सबसे ज्यादा सफल लोग वो होंगे, जिनके पास सबसे ज्यादा धैर्य था और धैर्य के साथ लगन थी.
4
जीवन में तभी कुछ सीखा जा सकता है, जब व्यक्ति अहंकार शून्य हो. अहंकारी व्यक्ति के पास इस दुनिया में सीखने के लिए कुछ भी नहीं है.
5
जीवन में कभी को चीट मत करना और ड्रग्स में मत जाना. क्योंकि इन दोनों चीजों में जाने के बाद बाहर नहीं निकलना बहुत मुश्किल है.
6
अनावश्यक चीजों पर वक्त जाया करने के बजाय जरूरी चीजों पर समय खर्च करें. बेमतलब की चीजों में वक्त लगाना मूर्खता की निशानी है.
7
जीवन में सबसे जरूरी जो सीखने की चीज है वह यह कि मुझे भी रिजेक्ट किया जा सकता है. रिजेक्शन को सीखना बहुत जरूरी है.