रोजाना ना नहाने वालों को प्रेमानंद महाराज ने लगाई फटकार, कह दी ये बड़ी बात!

Zee News Desk
Oct 08, 2024

वृंदावन के मशहूर और पूजनीय प्रेमानंद महाराज से जो भी सवाल पूछा जाए उसका वह बेबाकी से जवाब देते हैं.

इसी पर जब एक ने उनसे पूछा कि रोज नहाना चाहिए या नहीं तो इस पर उन्होंने बहुत बढ़िया जवाब दिया.

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि हमें तन की जगह मन शुद्ध रखने पर अधिक ध्यान देना चाहिए.

महाराज जी ने कहा कि अगर किसी थैले में शौच भर कर उसे पानी से साफ कर दें तो वह साफ नहीं हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि इसे कितना भी धोएं वह गंदा ही रहेगा. और अगर गलती से आपने उसे छू लिया तो आप फिर नहाने का ही सोचेंगे.

शरीर के अंदर भी ऐसा ही है. उन्होंने कहा कि ऊपर से चमड़ी को धोकर आप खुद को साफ महसूस कर सकते हैं.

लेकिन वह फिर भी अपवित्र ही रहेगा. केवल मन को समझाने के लिए रोज नहाया जाता है जबकि सच्चाई यह नहीं है.

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर मन शुद्ध नहीं है तो हम कहीं भी नहा लें हम गंदे ही रहेंगे.

उनके अनुसार जो भगवान का हमेशा ध्यान करता रहता है वहीं शरीर और मन दोनों से ही पवित्र रहता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story