बालों में तेल लगाने से होंगे ये 10 जबरदस्त फायदे

Feb 06, 2024

1. हेयर फॉल से बचाव

अगर आप रोजाना सिर पर तेल मालिश कर रहे हैं तो हेयर फॉल का खतरा काफी कम हो जाएगा

2. दोमुंहे बालों से बचाव

डेली हेयर ऑयलिंग करने से दोमुंहे बालों की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है

3. हेयर ग्रोथ

अगर आपकी हेयर ग्रोथ की स्पीड कम है तो आपर सिर पर तेल मालिश जरूर करें

4. बालों की मोटाई

अगर आपके बाल पलते हैं, तो पोषण की कमी हो सकती है, जो बालों में तेल लगाने से पूरी होगी

5. स्कैल्प के लिए जरूरी

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए स्कैल्प को सेहतमंद बनाना भी जरूरी है, इसलिए जड़ों तक तेल मालिश करें

6. तनाव से मुक्ति

अगर आपको अक्सर टेंशन रहती है तो ऐसे में सिर पर तेल मालिश तनाव को कम कर सकता है

7. डैंड्रफ से मुक्ति

बालों में तेल मालिश डैंड्रफ का काल बन सकती है, इसलिए ये प्रैक्टिस रेगुलरली करें

8. खुजली से छुटकारा

काफी लोगो को सिर में खुजली होती है, लेकिन तेल मालिश से ये दूर की जा सकती है

9. सफेदी रुकेगी

अक्सर बालों में पोषण की कमी के कारण सफेदी आने लगती है, इसलिए रोजाना तेल मालिश करें

10. खूबसूरती बढ़ेगी

अगर हेयर ऑयलिंग की मदद से इतनी परेशानी दूर होगी तो बालों की ओवरऑल ब्यूटी बेहतर होगी

VIEW ALL

Read Next Story