इन STDs से हो जाएं सावधान, यौन रोगों की जानकारी से हो सकेगा बचाव

Feb 07, 2024

यौन संचारित रोग आमतौर पर एक से ज्यादा पार्टनर के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने के दौरान फैलता है

आज हम आपको यौन संचारित रोग की पूरी लिस्ट बता रहे हैं, जिससे बचकर रहना बेहद जरूरी है

गोनोर्रिया (Gonorrhea)

इसमें प्रजनन मार्ग में जीवाणु बढ़ने लगते हैं, जिससे खुजली और दर्द हो सकता है

क्लैमिडिया (Chlamydia)

ये महिलाओं के प्रजनन अंगों को नुकसान पहुंचाता है जिससे प्रेग्नेंसी में दिक्कत आ सकती है

चैनक्रॉयड (Chancroid)

इसमें जननांग के आसपास सूजन होने लगती है जो बाद में अल्सर का रूप ले लेती है

स्कैबीज (Scabies)

इस बीमारी में स्किन इंफेक्शन होता है जिसमें जबरदस्त खुजली होती है

सिफलिस (Syphilis)

ये बीमारी ट्रीपोनीमा पैलिडम नामक जीवाणु के कारण फैलती है, जो जानलेवा साबित हो सकती है

जेनिटल हर्पीस (Genital Herpes)

ये डिजीज बैक्चटीरियल इंफेक्शन की वजह से होती है जिससे प्राइवेट पार्ट्स में फफोले बन जाते हैं

जेनिटल वार्ट्स (Genital Warts)

ये बीमारी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के कारण फैलती है, जनमें जननांघों में मस्से आने लगते

एचआईवी एड्स (HIV AIDS)

ये बीमारी लाइलाज और घातक है इसमें इम्यून सिस्टम बुरी तरह प्रभावित होता है, जिससे शरीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता खो देता है

VIEW ALL

Read Next Story