आइस बाथ के 10 फायदे जानेंगे, तो आप भी लगा लेंगे ठंडी डुबकी

1. ब्लड सर्कुलेशन

आइस बाथ लेने से ब्लड फ्लो और सर्कुलेशन बेहतर होता है जो आपको दिनभर तरोताजा रखता है

2. बेहतर मेटाबॉलिज्म

मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने के लिए आप आइस कोल्ड बाथ ले सकते हैं

3. तनाव से मुक्ति

बर्फ का ठंडा पानी एंड्रोफिन को रिलीज करता है जिससे मूड बेहतर और स्ट्रेस कम होता है

4. दिमाग खुलता है

आइस बाथ से माइंड का एलर्टनेस और मेंटल फोकस बढ़ता है

5. डिटॉक्सिफेकेशन

ठंडे पानी में डुबकी लगाने से बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने में मदद मिलती है

6. मसल्स पेन में कमी

ठंडे तापमान से मांसपेशियों का सूजन और दर्द को कम करने में मदद मिलती है

7. फास्ट रिकवरी

ठंडी डुबकी लगाने से मसल डैमेज की जल्दी रिकवरी हो सकती है

8. इम्यूनिटी बूस्टर

कोल्ड एक्सपोजर के जरिए व्हाइट ब्लड सेल्स का प्रोडक्शन बढ़ जाता है जिससे इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है

9. स्किन केयर

आइस कोल्ड वॉटर से आपकी स्किन टाइट होती है और हेल्दी कॉम्पलेक्शन नजर आने लगता है

10. ठंड का डर कम होता

आमतौर पर कई लोग ठंड से घबराते हैं, लेकिन आइस कोल्ड बाथ से ये डर कम हो सकता है जो मौसम बदलते समय फायदेमंद साबित हो सकता है

VIEW ALL

Read Next Story