राहुल गांधी की तरह सफेद टी-शर्ट पहनेंगे, तो गर्मी में होंगे ये फायदे

Jun 08, 2024

राहुल गांधी को 'भारत जोड़ो यात्रा' के वक्त से व्हाइट टी-शर्ट पहनते हुए देखा जा रहा है

कांग्रेस सांसद की टी-शर्ट हमेशा से चर्चा का विषय रही है, और कई युवा इस ट्रेंड फॉलो करना चाहते हैं

क्या आप जानते हैं कि अगर चिलचिलाती गर्मी के मौसम में व्हाइट टी-शर्ट पहना जाए तो इसके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं

1. हीट रिफ्लेक्शन

सफेद रंग सूरज की किरणों को रिफ्लेक्ट करता है, जिससे शरीर को अधिक गर्मी नहीं लगती. वहीं डार्क कलर के कपड़ों में हीट ज्यादा एब्जॉर्ब होता है

2. पसीना कम दिखना

गर्मी में पसीना आना आम बात है, और गहरे रंग की टी-शर्ट पर पसीने के धब्बे साफ नजर आते हैं, जबकि सफेद टी-शर्ट पर स्वेटिंग कम दिखाई देती है

3. आरामदायक

गर्मी के मौसम में सफेट टी-शर्ट राहत का सबब साबित हो सर्कता है, ये हवादार होती है और पसीने को जल्दी सुखा सकती है

4. साफ और फ्रेश लुक

फैशन के लिहाज से भी व्हाइट टी-शर्ट को गर्मी के मौसम में परफेक्ट माना जाता है, क्योंकि ये फ्रेश लुक देता है

5. मेंटेन करना आसान

सफेद टी-शर्ट को आसान धुलाई के जरिए साफ किया जा सकता है, हालांकि इसे कलर आउटफिट्स के साथ न धोएं

6. साफ-सफाई

समर सीजन में धूल और पॉल्यूशन आपके बदन और कपड़ों से ज्यादा चिपकते हैं, ये गंदगी सफेद कपड़ों पर आसानी से नजर आ जाती है, जिससे आ इसे तुरंत साफ कर लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story