बिना केराटिन बालों को सिल्की बनाने के उपाय

Sharda singh
Mar 11, 2024

केराटिन बेजान रूखे बालों को हेल्दी और सिल्की बनाने के लिए किया जाने वाला महंगा ट्रीटमेंट है. इसमें विटामिन के साथ केमिकल भी होते हैं. ऐसे में इसकी जगह घरेलू उपाय ज्यादा बेहतर माने जाते हैं.

हेयर एक्सपर्ट भी केराटिन ही नहीं बल्कि बॉटोक्स, स्मूदनिंग और स्ट्रेटनिंग जैस ट्रीटमेंट से ज्यादा से ज्यादा दूर रहने की सलाह देते हैं. इसके वजह आपको ट्रीटमेंट 6 महीने बाद ही बालों की हालत देख समझ आने लगेगी.

बालों को घर पर स्ट्रेट करें

किसी शादी-फंक्शन में जाने के लिए बालों को स्ट्रेट करना चाहते हैं तो घर पर ही इन्हें प्रेसिंग करें. इसके लिए थर्मो प्रोडक्ट सिस्टम वाला स्ट्रेटनर बहुत अच्छा होता है.

बालों को जड़ से मजबूत बनाएं

बालों को मजबूत बनाने के लिए हफ्ते में दो बार नारियल, बादाम, जैतून, सरसो जैसे तेलों को हल्का गर्म करके चंपी करें.

फलों से तैयार करें हेयर मास्क

बालों को झड़ने और डैमेज से बचाने के लिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क जरूर लगाएं. इसे दही, केला, शहद, कैस्टर ऑयल और एलोवेरा को मिलाकर घर पर ही तैयार किया जा सकता है.

शैंपू से पहले ऑयलिंग जरूरी

शैंपू से पहले बालों को ऑयलिंग जरूर करें, इससे स्कैल्प ड्राई नहीं होता है. साथ ही धोने के बाद बाल रूखे और बेजान नजर नहीं आते हैं.

गर्म पानी से बाल धोने से बचें

बालों को कभी भी गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए. ऐसा करने से बालों का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है जिससे यह रूखे और कमजोर हो जाते हैं. हमेशा गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें.

हिटिंग टूल्स का कम से कम यूज

ज्यादा हिटिंग टूल्स के इस्तेमाल से बाल कमजोर होते हैं साथ ही इसकी नेचुरल चमक भी चली जाती है.  

बालों को धूप-डस्ट से बचाएं

ज्यादा धूप और डस्ट के कारण बाल सबसे ज्यादा डैमेज होते हैं. ऐसे में बालों को नेचुरली सिल्की और स्मूथ बनाने के लिए बाहर निकलने पर उन्हें अच्छे से कवर करें.

VIEW ALL

Read Next Story