सांड और बैल में क्या अंतर होता है?

Shikhar Baranawal
Mar 28, 2024

नर संतान

सांड और बैल दोनों एक ही गाय के नर संतान होते हैं.

बड़ा अंतर

लेकिन दोनों के बीच में बड़ा अंतर होता है.

बैल और सांड का उपमा

अक्सर आपने समाज में लोगों को बैल और सांड का उपमा देते हुए सुना होगा. आइए आज इसके बारे में सही जानकारी जानते हैं.

स्वार्थी इंसान

हमेशा से ही इंसान अपनी सुविधा के हिसाब से जानवरों का इस्तेमाल करता रहा है.

नर संतान किसी काम के नहीं

बैल इसका सबसे सटीक उदाहरण है. गाय जब किसी नर संतान को जन्म देती है तो वो इंसानों के किसी काम के नहीं होते हैं.

इंसानों की एक तरकीब

इतना ही नहीं, बड़े होने पर परेशान भी खूब करते हैं. इसलिए इंसानों ने एक तरकीब निकाली और नर बछड़ों का "बधिया" कर दिया जाने लगा.

क्या है बधिया?

बधिया एक प्रक्रिया है जिसमें नर बछड़े का बहुत कम उम्र में अंडकोष को दबाकर दिया जाता था. आज के समय में तो ये काम मशीनों से आसानी से हो जाता है.

बैल नपुंसक हो जाते हैं

जिन बछड़े का बधिया किया जाता है, वे नपुंसक हो जाते हैं और उनकी आक्रामकता भी कम जो जाती है. उन्हें बैल कहते हैं.

सांड की फर्टिलिटी अच्छी होती

जिन बछड़ों का बधिया नहीं होता है, उनकी फर्टिलिटी अच्छी होती है उन्हें ही सांड कहते हैं. सांड की प्रजनन के लिए सक्षम अच्छी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story