Turtle और Tortoise में क्या फर्क है? शायद ये नहीं जानते होंगे आप

दुनियाभर में कई तरह-तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं. हर किसी के बारे में चीजें भी अलग-अलग है.

आज हम बात कर रहे हैं. Turtle और Tortoise इसमें अंतर काफी लोगों को नहीं पता होगा.

आपको बता दें Turtle और Tortoise कछुआ की दो प्रजातियों के नाम है. एक तैरता है और दूसरा जमीन पर चलता है.

टर्टल ये आमतौर पर पानी में रहते हैं. ये कछुए बड़े होते हैं. इसमें सबसे बड़े कछुए "लेदरबैक" है.

टॉर्टोइस जमीन पर रहने वाले होते हैं और ज्यादातर समय जमीन पर बिताते हैं.

शेल्स

टर्टल के पास पतले शेल्स होते हैं और टॉर्टोइस के पास गोल और गुंबददार शेल्स होते हैं.

पैर

टर्टल के पास पानी में तैरने के लिए जालदार पैर होते हैं और 'क्लब-लाइक' फोरलेग्स और पीछे के पैर 'एलिफेंटाइन' होते हैं.

जीवनकाल

टर्टल का जीवनकाल 20-40 साल का होता है औऱ टॉर्टोइस का 80-150 वर्ष होता है.

VIEW ALL

Read Next Story