GK Quiz: अंग्रेजों के जमाने में 'कन्याकुमारी' को क्या कहा जाता था?

May 31, 2024

कन्याकुमारी भारत की मुख्य धरती का सबसे दक्षिणी छोर है

ये तमिलना़डु का छोटा सा जिला है जो टूरिज्म के लिहाज से परफेक्ट डेस्टिनेशन है

ये उन खास जगहों में से एक है जहां आप सागर में सूरज डूबने और सूरज उगने दोनों का नजारा देख सकते हैं

देवी कन्याकुमारी, जिन्हें 'कुंवारी देवी' भी कहा जाता है, इनके ही नाम पर ही इस शहर का नाम रखा गया है

हालांकि हमेशा से इस शहर का नाम 'कन्याकुमारी' नहीं रहा है

ब्रिटिश काल में इसे किसी और नाम से पुकारा जाता था

अंग्रेजों के जमाने में इस शहर का नाम 'केप कोमोरिन' था

आजादी के बाद इस शहर का नाम 'कन्याकुमारी' रखा गया

कन्याकुमारी शहर आज भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर है

VIEW ALL

Read Next Story