लड़कियों को कैसे लड़के से शादी करना चाहिए? विकास दिव्यकीर्ति ने बताया

शादी के बाद जीवन खुशहाल बीते इसके लिए पहले ही लड़का-लड़की के बीच कुछ सवाल-जवाब होना जरूरी होता है.

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति, दृष्टि IAS के संस्थापक और 1996 बैच के आईएएस के अनुसार लड़कियों को खासतौर पर शादी करने से पहले लड़कों से एक सवाल जरूर पूछ लेना चाहिए.

सवाल- तुम आखिरी बार आंसू के साथ कब रोए थे?  

यदि लड़के का जवाब यह रहता है कि हम रोते नहीं हैं, या आखिरी बार बचपन में रोए थे. तब उससे शादी ना करें.

क्योंकि नहीं रोने वाले लोग अंदर से पत्थर बन जाते हैं. जो व्यक्ति पिछले कई सालों से रोया नहीं है वह आपको बहुत रुलाएगा.

किसी भी चीज को लेकर व्यक्ति तभी रोता है जब वह उसकी परवाह करता है.

जो लोग नहीं रोते हैं उनमें दूसरों की भावनाओं को समझने की क्षमता कम होती है.

वहीं, जो व्यक्ति आसानी से रो दे वह बहुत इमोशनल होता है. ऐसे लोग जिंदगी को बहुत गहराई से जीते हैं.

यहां तक कि रोने पर हुई स्टडी में पाया गया कि रोने से व्यक्ति मेंटली हेल्दी और स्ट्रांग होता है.

VIEW ALL

Read Next Story