कब है देव दिवाली, आइए जानते हैं क्यों मनाई जाती है देव दिवाली

Zee News Desk
Nov 13, 2024

दिवाली को धुम धाम से मनाने के बाद लोग देव दिवाली का इंतजार करते है क्योंकी ये त्योहार भी दिवाली से कम नहीं होता है

देव दिवाली हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है इस साल 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णीमा है

लोगों का मानना है की देव दिवाली के दिन सभी देवी देवता जमीन पर उतरे थे और उनके स्वागत के खुशी में लोगों ने दिये जलाये थे

देव दिवाली का असली धुम-धाम उत्तर भारत के वाराणसी में देखने को मिलता है, यहां लोग देव देवाली के दिन लाखों की संख्या में आते है

कहा जाता है कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था

उसी के खुशी में देवताओं ने स्वर्ग में दीप जलाकर दीप जलाई थी

त्रिपुरासुर के मरने के बाद सभी देवता महादेव के नगरी काशी जाकर दीप जलाकर खुशी मनाई थी

VIEW ALL

Read Next Story