अंधेरे में भी उग जाते हैं ये पौधे! रोशनी की नहीं होती जरूरत

Ritika
Mar 31, 2024

पौधे

पौधों को घर पर लगाने से कमरे की खूबसूरती पर चार-चांद लग जाते हैं.

पौधों की देखभाल

पौधों की देखभाल करनी भी उतनी ही जरूरी होती है. पौधों को रोशनी की जरूरत होती है.

अंधेरे में उगने वाले पौधे

आपको बता दें कुछ पौधों ऐसे भी हैं जिनको धूप की जरूरत नहीं होती और अंधेरे में भी उग जाते हैं.

पीस लिली

पीस लिली दिखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आता है. ये एक ऐसा पौधा होता है, जो कम रोशनी में भी खिल जाता है.

स्पाइडर पौधे

स्पाइडर पौधे को भी धूप की कोई भी जरूरत नहीं होती है. रोशनी के बिना उग जाता है.

लकी बैंबू

लकी बैंबू को आप आसानी से उगा सकते हैं और इसको उगाने में रोशनी की जरूरत नही है.

मेडनहेयर फर्न

मेडनहेयर फर्न इस पौधे की भी आपको ज्यादा देखभाल नहीं करनी होती है. कम रोशनी में उग जाता है.

चाइनीज एवरग्रीन

चाइनीज एवरग्रीन ये कम रोशनी वाला पौधा है. आपकी प्रोडक्टिविटी को भी बढ़ाता है.

VIEW ALL

Read Next Story