भारत में जन्मा दुनियां का पहला Gen Beta बच्चा, जानें Gen Alpha से कितना आगे?
Zee News Desk
Jan 08, 2025
जनरेशन बीटा का पहले बच्चे का जन्म 1 जनवरी को मिजोरम के आइजोल शहर में हुआ है, इस बच्चे का नाम 'फ्रेंकी रेमरूआतदिका जेडेंग' है.
ज्यादातर लोग gen Z और Alpha को लेकर पहले ही कंफ्यूज थे अब जन बीटा के आने से और कंफ्यूजन बड़ गया. तो आइए समझते हैं क्या है ये जनरेशन बीटा?
साल 2025 में पैदा होने वाले बच्चों को ही जनरेशन बीटा का नाम दिया गया है.
जनरेशन बीटा 2039 जक रहेगा यानि 2025 से 2039 तक पैदा होने वाले बच्चों को जनरेशन बीटा कहा जाएगा.
सन 1965 से 1980 जक के बीच में पैदा होने वाले लोगों को Gen X कहा जाता है.
सन 1981 से 1996 तक के बीच पैदा होने वाले लोगों को मिलेनियल्स जनरेशन कहा जाता है.
1997 से 2010 तक के बीच पैदा होने वालो को जेन Z बोला जाता है.
2010 से 2024 के बीच जन्म लेने वाले बच्चों को जेन अल्फा कहा जाता है.
अब 2025 से 2039 तक जो भी बच्चे जन्म लेंगें वो सभी जेन बीटा कहलाएंगे.
Disclaimer-
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें, तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.