किडनी और बवासीर ही नहीं इन बीमारियों में भी नुकसानदायक है ये दाल, भूल से भी ने करें सेवन
Zee News Desk
Nov 22, 2024
अरहर की दाल का सेवन हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.
लेकिन कुछ लोगों ऐसे है, जिन्हें इसके सेवन से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को अरहर की दाल का सेवन करने से बचाना चाहिए.
किडनी रोगी
किडनी रोगियों को अरहर दाल का सेवन नहीं करना चाहिए. इसमें पोटेशियम की प्रचुरता किडनी की समस्या को और बढ़ा सकती है. इसके अतिरिक्त, अधिक सेवन से पथरी की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है.
वजन बढ़ाने का कारण
अरहर दाल में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है. यदि आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो इसका अधिक सेवन आपके लिए हानिकारक हो सकता है. ज्यादा कैलोरी और प्रोटीन वजन बढ़ाने का कारण बन सकते हैं.
बवासीर रोगी
बवासीर के रोगियों को भी अरहर दाल का सेवन सीमित करना चाहिए. इसमें प्रोटीन पचाने में समय लगता है, जिससे कब्ज और बवासीर की समस्या हो सकती है. इससे पाइल्स में सूजन और ब्लीडिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
डायबिटीज रोगियों के लिए चेतावनी
अरहर दाल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स उच्च होता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है. इससे डायबिटीज के रोगियों के लिए खतरा बढ़ जाता है.
एलर्जी से प्रभावित लोग
यदि किसी को एलर्जी है, तो उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए. इससे स्किन रैशेज, खुजली और लाल चकत्ते जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपजागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS नहीं करता है.