क्यों जल्दी सड़ जाता है केला? जान लीजिए इसका कारण

Ritika
Jun 26, 2023

जल्दी सड़ने लगते हैं

ये हर घर की परेशानी हैं कि केले लाने के बाद काफी जल्दी सड़ने लगते हैं.

काफी खतरनाक

ये केले शरीर के लिए भी काफी खतरनाक भी साबित हो सकते हैं लेकिन ऐसा क्यों होता है ये लोगों को नहीं पता होता है.

केलों की बूरी हालत

केले लाने के एक दिन बाद ही केलों की बूरी हालत होने लगती है फिर लोगों को समझ नहीं होता है ऐसे होने की वजह.

केले को सड़ने ना देना

ये काफी बड़ा काम होता है केले को सड़ने ना देना आपको बताते हैं ऐसा क्या करने पर केले नहीं सड़ेगें.

छिलको में एथिलीन गैस

आपको बता दे कि केले के छिलको में एथिलीन गैस होती है और एथिलीन की मात्रा बढ़ने पर केले का रंग भूरा होने लगता है.

एक साथ नहीं रखना चाहिए

सभी केलों के हमें एक साथ नहीं रखना चाहिए सभी केलों को अलग-अलग कर लेना चाहिए इससे केले का रंग भूरा भी नहीं होगा.

विटामिन सी की टैबलेट

केले को लंबे समय तक रखने के लिए विटामिन सी की टैबलेट को पानी में घोलकर केलों में उसमें डाल देना चाहिए.

डंठल को केलो से अलग

केलों को लंबे समय तक रखने के लिए उनके डंठल को केलो से अलग कर देना चाहिए.

नीबूं का छिड़काव

केलों पर थोड़ा सा नीबूं का छिड़काव करना चाहिए इससे भी आपके केले नहीं सड़ते हैं

VIEW ALL

Read Next Story