ठंड में मुंह से भाप क्यों निकलती है?

Zee News Desk
Dec 26, 2024

सर्दी आते ही कई तरह की बीमारियां भी सामने आ जाती हैं, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

सर्दियों का मौसम खाने के दृष्टि से काफी फायदेमंद होता है, मार्केट में हरी सब्जियां भर-भर के आ जाती हैं.

ज्यादातर हम लोगों की शरीर सर्दियों में सुस्त पड़ जाती है, जिससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

हालांकि, आज हम आपको बताएंगे सर्दियों में हमारे मुँह से धुआं (Steam) क्यों निकलती है.

एक साधारण इंसान की बॉडी का तापमान औसत 37 (डिग्री) 98(फारेनहाइट) होता है.

ऐसे में हम सर्दियों में जब अपनी सांस छोड़ते हैं तो ये गर्मी इसके साथ ही बाहर निकलती है.

जैसे ही हम सांस बाहर छोड़ते हैं बाहर निकलकर ठंड मौसम में वाष्पीकरण (Vaporisation) शुरू हो जाता है.

यही वजह है सर्दियों में सांस छोड़ते ही हमारे मुंह से भाप निकलती है.

VIEW ALL

Read Next Story