खाने के पोषक तत्व बढ़ जाते है

केले के पत्ते पर खाने से उस खाने का पोषण बढ़ जाता है. जो स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है.

Pooja Attri
May 26, 2023

एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते है

केले के पत्ते में पॉलीफिनॉल जैसे प्राकृतिक एंटीऑक्‍सीडेंट मौजूद होते हैं जो हेल्थ के लिए बेहतरीन हैं.

शरीर के किटाणुओं को मारता है

केले के पत्ते पर नियमित खाना खाने से आपके शरीर से बैक्टीरिया को खत्म हो जाते हैं.

फायदेमंद है स्किन के लिए

केले के पत्तों पर भोजन करने से आपकी स्किन अच्छी हो जाती है.

स्वाद हो जाता है डबल

केले के पत्ते पर खाते हैं तो आपको एक अलग तरह का स्वाद मिलता है.

इको फ्रेंडली होता है

केले का पत्ता बहुत कम समय में डीकम्पोज होता है. इसके विपरीत प्‍लास्टिक में बायो‍डीग्रेट होने में सैकड़ों वर्ष लग जाते हैं.

स्वच्छ होता है केले का पत्ता

सिर्फ थोड़े से पानी की से साफ करने के बाद यह उपयोग के लिए तैयार हो जाता है.

केमिकल नहीं होता है

केले के पत्‍तों को साफ करने के लिए साबुन की जरूरत नहीं होती बस थोड़े से पानी से पत्‍ता आसानी से साफ होता है.

खाने में होती है आसानी

केले के पत्ते पर आप सूखा खाना खाएं या ग्रेवी वाला सारा खाना आसानी से उसपर टिका रहता है.

सही है शरीर के विकास के लिए

केले के पत्ते पर खाना खाने से आपको पोषण और नेचुरल पावर मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story