न गेल.. न रोहित, टेस्ट में कौन है 'सिक्सर किंग'? ठोके इतने छक्के

Kavya Yadav
Dec 05, 2024

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड बने स्टोक्स के नाम है. उन्होंने अब तक 108 टेस्ट में 131 छक्के लगाए हैं.

दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम हैं जिन्होंने 101 टेस्ट में 107 छक्के ठोके थे.

एडम गिलक्रिस्ट ने अपने 96 टेस्ट के करियर में 100 छक्के लगाए थे.

विस्फोटक गेल चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने 103 टेस्ट के करियर में 98 छक्के जमाए थे.

अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस ने 166 टेस्ट खेले थे, लेकिन 97 छक्के लगाने में कामयाब हुए.

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर टिम साउदी 105 टेस्ट खेले हैं और उनके नाम 95 छक्के दर्ज हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 91 छक्के ठोके थे.

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने अभी तक 64 टेस्ट में ही 88 छक्के ठोक दिए हैं.

6 दिसंबर को एडिलेड टेस्ट में रोहित के पास सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका होगा.

VIEW ALL

Read Next Story