आखिर क्यों खिलाया जाता था दासियों को हरम में ठूंस-ठूंस कर?
Pooja Attri
Aug 29, 2023
खूबसूरत महिलाएं
दिमाग में सुंदर औरतें आने लगती हैं मुगल हरम या टर्किश की बात होती है.
आकर्षक फिगर
मुगल हरम की महिलाएं देखने में बेहद खूबसूरत जिनकी पतली कमर, आकर्षक फिगर मनमोहक होता था. मगर टर्किश बादशाह इब्राहिम की बात की जाए तो उनके हरम में ऐसा नहीं था.
मोटी कमर
इब्राहिम के हरम में पतली महिलाओं की अपेक्षा मोटी महिलाओं को महत्व दिया जाता था.
वजन का टारगेट
दरअसल, इब्राहिम भरे शरीर की औरतों को बेहद पसंद करता था. उनके हरम में दासियों का वजन 150 किलों का होना जरूरी होता था.
खाना खिलाने का टास्क
इसी वजन को बढ़ाने के टारगेट के चलते ही हरम की दासियों को खूब सारा खाना खिलाने का टास्क मिलता था.
मंगवाईं लड़कियां मां ने
सुंदर-सुंदर महिलाओं को हरम में इब्राहिम की मां ने मंगवाकर रखा था.
हृष्ट-पुष्ट महिलाएं
मगर सुल्तान पतली कमर महिलाओं को बुलाने की बजाय मोटे और भरे शरीर की महिलाओं को कमरे में बुलाने लगा.
मां ने जानी बेटे की पसंद
फिर जब बेटे इब्राहिम की पसंद के बारे में मां को पता चला तो मां हरम में भारी मात्रा में भिजवाने लगी मिठाई.
दासियों को दिए आदेश
मां के आदेश पर दासियों को भर-भरकर खिलाया जाने लगा. इसके साथ ही उन पर चलने फिरने पर भी पांबदी लगाई गई जिससे वो मोटी हो सकें.