ट्रक के पीछे लिखे 10 स्लोगन, सिखा देगा जिंदगी का सबक

Alkesh Kushwaha
Apr 30, 2024

खून तो हमरा भी गर्म है, पर मां-बाप की शर्म है

चमचों से सावधान

कीचड़ में पैर रखोगी तो धोना पड़ेगा

ड्राइवर से शादी करोगी तो रोना पड़ेगा

दम है तो क्रॉस कर, वरना बर्दाश्त कर

समय से पहले, भाग्य से ज्यादा, कभी नहीं मिलता.

जरा कम पी मेरी रानी, बहुत महंगा है ईराक का पानी.

लटक मत पटक दूंगी

वाहन चलाते समय सौंदर्य के दर्शन न करें, वरना देव दर्शन हो सकते हैं

गलत ओवरटेक से यमराज बहुत खुश होता है

VIEW ALL

Read Next Story