ये 7 पक्षी जल्द दुनिया को कह सकते हैं अलविदा! कारण जान टेंशन में आ जाएंगे

Zee News Desk
Dec 02, 2024

हमारे प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए पक्षियों का बहुत योगदान रहता है.

लेकिन आजकल मानव के व्यवहारों से पक्षियों के अनेक प्रजातियों के जीवन को खतरा है. आइए जानते हैं 7 विलुप्त होने वाले जीव को

काकापो

पक्षियों की ये प्रजाति न्यूजीलैंड में पायी जाती है, ये उड़ नहीं सकता. खतरनाक जानवरों जैसे बिल्ली आदि इसे खा जाती है, इसलिए ये विलुप्त होने के कगार पर है.

कीवी

ये प्रजाति भी न्यूजीलैंड में पायी जाती है. इस पक्षी की भी सिर्फ 5 प्रजातियां जंगल में शेष है.

ग्रेट इंडियन बस्टर्ड

यह सबसे बड़ी प्रजातियों में आती है, इसका वजन 15 किलो होता है. ज्याद शिकार के कारण ये विलुप्त हो रहे है. यह राजस्थान का राज्य पक्षी है.

वन उल्लू

यह आम उल्लू के परिवार का ही है. यह मध्य भारत में पाई जाती है. ये भी विलुप्त होने के कगार पर है.

उत्तरी अफ्रीका शुतुरमुर्ग

दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी इसे माना जाता है. जो हर जगह मौजूद था अब कुछ राज्यों तक सीमित हो गया है.

सफेद पेट वाला बगुला

ग्रेट व्हाइट-बेलिड हेरॉन जिसे इंपीरियल हेरॉन के नाम से भी जाना जाता है. यह भारत का सबसे लंबी गर्दन वाला पक्षी है, जो विलुप्त होने के कगार पर है.

मारियाना फल कबूतर

गुआम और उत्तरी मारियाना द्वीपसमूह के अमेरिकी द्वीप क्षेत्र में मुख्यत: यह पक्षी पाया जाता है. अब यह सिर्फ हजारों में बचा है.

VIEW ALL

Read Next Story