ये हैं दुनिया की 7 सबसे खतरनाक मिसाइलें! इसमें भारत का भी नाम है शामिल
Zee News Desk
Dec 02, 2024
किसी भी देश की शक्ति के बारे में उसके पास मौजूद हथियारों से मिलता है. ऐसे में ये 7 मिसाइलें इन देशों के पास मौजूद हैं.
Jericho-III Missile, Israel
इस मिसाइल में 1000 किलो तक परमाणु तक लोड किया जा सकता है. इस मिसाइल को इजराइल ने गुप्त कर रखा है.
UGM-133 Trident II Missile, America
ये मिसाइल 7840 किमी तक का लक्ष्य भेद सकती है. इस मिसाइल को अमेरिका ने अपनी पनडुब्बियों पर तैनात किया हुआ है.
M-51 Missile, France
फ्रांस की बैलिस्टिक मिसाइल समुद्र में पनडुब्बी से भी लांच की जा सकती है.
DF-41 Missile, China
चीन का ये मिसाइल 14 हजार किमी तक की दूरी तय कर सकती है. ये चीन की सबसे ताकतवर मिसाइल है.
R-36 Missile, Russia
रूस का ये मिसाइल 16 हजार किमी तक मार सकता है. इसमें 550 किलो तक परमाणु ले जाया जा सकता है.
LGM-30 Minuteman, America
ये मिसाइल 13 हजार किमी तक की दूरी मार सकता है. साथ ही ये मिसाइल 3 परमाणू हथियारों को ले जाने में सक्षम भी है.
Nirbhay Missile, India
ये 1000 किमी की रेंज तक सटीक निशाना मारने में माहिर है. इसके रडार से बचकर निकलना काफी मुश्किल है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.