बिना दिमाग के जिंदा रहते हैं ये अजीबो-गरीब दिखने वाले जानवर!

Zee News Desk
Sep 28, 2023

तुम में दिमाग नहीं है ये तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं इस दुनिया में ऐसे भी जीव हैं जिनके पास सच में दिमाग नहीं है.

अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं इन जीवों के बारे में रोचक तथ्य.

Jellyfish-

Jellyfish के पास दिमाग, फेफड़े, दिल कुछ भी नहीं होता है. इनके पास न्यूरॉन्स होते हैं, जो पूरे शरीर को संकेत भेजते हैं.

Sea Anemones-

Sea Anemones कोरल जेलीफिश की फैमिली से है. जिसके पास दिमाग नहीं होता है.

Oysters-

सीपों के पास भी दिमाग नहीं होता है, लेकिन इनके पास नर्वस सिस्टम, इंटरनल ऑर्गन्स और दिल होता है.

Sea Urchins-

Sea Urchins बिना दिमाग वाला एक जानवर होता है.

Sea Lilies-

Sea Lilies एक समुद्री जीव है, जिसके पास दिमाग नहीं है.

Star Fish-

Star Fish के पास भी दिमाग नहीं है, लेकिन यह जानवर अपनी भुजाओं को खोने के बाद पुनर्जीवित करने की क्षमता रखता है.

Sea Squirts-

Sea Squirts में नर्व सेल्स का एक ग्रुप होता है, जो उन्हें स्पर्श का एहसास कराता है. Sea Squirts की 3 हजार से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं.

VIEW ALL

Read Next Story