घास के बजाय भेड़ों ने चर डाली '100 किलो भांग', फिर ऐसी हरकतें लगीं करने
Alkesh Kushwaha
Sep 28, 2023
भेड़ों ने घास समझकर भांग खा लिया. अचानक से भेड़ों का बिहैवियर भी चेंज हो गया.
ग्रीस में बाढ़ आई हुई है और इंसान ही नहीं जानवर भी इससे प्रभावित हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताजा घास खाने के चक्कर में भेड़ों ने भांग खा डाला.
उन्होंने थोड़े बहुत नहीं बल्कि 100 किलो से ज्यादा भांग खा डाले और फिर अजीबोगरीब तरीके से बिहैवियर करना शुरू कर दिया.
मालूम हो कि भूख से परेशान भेड़ों ने अचानक से भांग की फसल में कूद पड़े.
भांग को उगाने वाले किसान ने बताया कि पहले ही बाढ़ और तूफान की वजह से फसल बर्बाद हो गई थी.
उसने दावा किया कि भेड़ों द्वारा भांग की फसल चरने के बाद उसका पूरा खेत बर्बाद हो गया और अब उसके पास कुछ भी नहीं बचा.
TheNewspaper.gr के अनुसार, यह मामला ग्रीस के अल्मिरोस सिटी में ग्रीसहाउस के पास हुआ.
भेड़ों का पूरा झुंड मिडिल ग्रीस के थिसली के बाढ़ वाले मैदान में पहुंचा था, जहां वह अपने खाने की तलाश में इधर-उधर भटकने लगे. भेड़ों ने जैसे ही भांग के खेत को बर्बाद कर दिया, किसान परेशान हो गया.
उसने यह भी दावा किया कि भेड़ों ने करीब 100 किलो भांग की फसल को खा लिया. बताया गया कि भेड़ें, बकरियां ऊंची छलांग लगा रही थीं, जो कि ऐसा बेहद ही कम देखने को मिलता है.