भारत का वो इकलौता प्रदेश, जहां पर आपको नहीं दिखेगा एक भी सांप

Devinder Kumar
Jun 12, 2024

सांप देखकर झुरझुरी

सांप दुनिया का एक ऐसा जीव है, जो सामने दिख जाए तो किसी के भी शरीर में झुरझुरी दौड़ जाना तय है.

कोबरा सांप

दुनिया में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें सबसे खतरनाक प्रजाति कोबरा है तो सबसे लंबा सांप एनाकोंडा है.

आयरलैंड

दुनिया में आयरलैंड एकमात्र ऐसा देश है, जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता. इसकी वजह आज तक कोई नहीं जान पाया है.

न्यूजीलैंड

ऑस्ट्रेलिया के पास बसे द्वीपीय देश न्यूजीलैंड में भी आज तक एक भी सांप नजर नहीं आया है.

भारत

भारत की बात करें यहां पर विभिन्न प्रजातियों के सांपों की भरमार है. सर्पदंश से हर साल सैकड़ों मौतें भी होती हैं.

लक्षद्वीप

भारत में लक्षद्वीप एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता. यह अपने आप में अचंभे वाली बात है.

कुल 36 द्वीप

करीब 32 किमी वर्ग किमी में फैले लक्षद्वीप में 36 द्वीप हैं. लेकिन इनमें से केवल 10 द्वीप में ही इंसान रहते हैं.

96 प्रतिशत मुसलमान

लक्षद्वीप की कुल आबादी 64 हजार है. इनमें 96 प्रतिशत मुसलमान हैं. बाकी में हिंदू और अन्य धर्मों के लोग हैं.

कोई जवाब नहीं मिला

लक्षद्वीप में सांप क्यों नहीं पाए जाते, इस बारे में तमाम रिसर्च हुए लेकिन आज तक संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है.

पर्यटक बेफिक्र

लक्षद्वीप में सांप न होने की वजह से लोग बेफिक्र होकर वहां पर्यटन के लिए पहुंचते हैं. वहां पर सर्पदंश के मामले भी नहीं आए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story