आइंस्टीन के भी छूट जाते पसीने, आंख के सामने बैठे सांप को ढूंढने में!

Alkesh Kushwaha
Jun 13, 2024

खाली बैठे हैं क्या?

फ्री में समय बिताने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन यानी आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें सुलझाना सबसे अच्छा तरीका है.

मुश्किल तस्वीर

मुश्किल तस्वीर में घास से भरे मैदान में एक सांप छिपा हुआ है. क्या आप इसे 10 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?

इंटरनेट पर वायरल

उलझन पैदा करने वाली तस्वीर रेडिट पर "@FindtheSniper" नाम के अकाउंट द्वारा पोस्ट की गई है.

पेचीदा पहेली

ये तस्वीर इतनी पेचीदा है कि पहली नजर में आपको सिर्फ सूखा घास ही दिखाई देगा और कोई ये भी नहीं सोचेगा कि उसमें सांप छिपा है.

सूखे घास में छिपा

तस्वीर में सिर्फ सूखा घास और कुछ हरी झाड़ियां हैं, जो कि सांप के छिपने के लिए एकदम सही जगह है.

तेज निगाह

याद रखें, अगर आपकी निगाहें तेज हैं तो सांप को ढूंढना आसान होगा, ये वो खूबी है जो हर किसी के पास नहीं होती.

सांप ढूंढना

अगर आपको सांप ढूंढने में परेशानी हो रही है, तो ये पढ़िए कि वो कहां छिपा है.

गौर से देखें

फोटो को गौर से देखें, सांप लगभग बीचों बीच है. तस्वीर के ठीक बीच में, थोड़ा बाईं तरफ आपको घास से एक छोटा सा सिर झांकता हुआ दिखेगा.

जूम भी कर लें

बिना फोटो को जूम करके हर कोने को ध्यान से देखे, इस छोटे से सांप को ढूंढ पाना लगभग नामुमकिन है.

VIEW ALL

Read Next Story