प्रकृति का ये रहस्य जानकर उड़ जाएंगे आपके होश! जाने क्यों

Zee News Desk
Sep 28, 2024

ये एक प्राकृतिक प्रोसेस है जो इन एनिमल्स के लिए जरूरी होता है ताकि उनकी स्पीशीज में बैलेंस बना रहे

रैट

अगर इनके न्यू बोर्न बेबी बीमार या कमजोर हो तो ये उन्हें खा जाते हैं.

कुक्कू बर्ड

ये चिड़िया अपने अंडे दूसरे चिड़ियाओं के घोंसलों में रखती है और कभी-कभी खुद के ही बच्चों को खा जाती है.

पाइथन

वैसे तो पाइथन अपने आंडो का ध्यान रखते है लेकिन अगर खाने की कमी हो तो ये अपने ही बच्चों को खा जाता है.

पोलर बियर

खाने की कमी होने पर पोलर बियर अपने कमजोर या बीमार बच्चों की खा लेते है, ये उनके सर्वाइवल का एक तरीका है.

कोआला

कोआला थोड़े समय के बाद अपने बच्चों को छोड़ देते है और अगर खाने की कमी हो तो उन्हें खा भी सकते है.

हैम्स्टर

स्ट्रेस में या खाने की कमी होने के कारण कभी-कभी हम्सटर अपने ही बच्चों को खा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story