वो 8 जानवर जो जिंदगी में कभी नहीं सोते, रहते हैं हमेशा अलर्ट

Zee News Desk
Aug 07, 2024

नींद हर किसी के लिए बहुत जरूरी है लेकिन कुछ जानवर ऐसे भी हैं जो बहुत ही कम सोते हैं या सोते हुए भी चौकन्ने रहते हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.

Walrus:

अपनी जरूरतों के हिसाब से ये कई दिनों तक बिना सोए रह सकते हैं.

BullFrog:

ये कई दिनों तक बिना सोए रह सकते हैं और जब ये सते हैं तो वो वो बहुत ही छोटा समय होता है.

घोड़े:

घोड़े लंबी नींद नहीं लेते बल्कि दिन और रात भर थोड़ी-थोड़ी नींद लेते हैं जिससे उनकी नींद पूरी हो जाती है.

उल्लू:

उल्लू: कुछ उल्लू दिन और रात एक्टिव रहते हैं और अपनी नींद को काफी हद तक घटा देते हैं.

मधुमक्खाी:

मधुमक्खाी आराम करती है लेकिन फिर भी अलर्ट मोड में रहती है. मधुमक्खियां लंबी नींद नहीं लेतीं.

कबूतर:

कूबतर सोते हैं पर उनके Sleep Pattern में छोटे-छोटे समय के लिए रेस्ट होते हैं जिससे वो अलर्ट रहते हैं.

Dolphins:

ये सोते हुए दिमाग का एक हिस्सा एक्टिव रखती हैं जिससे ये आसानी से अलर्ट रहती हैं.

चमगादड़:

चमगादड़ जब आराम कर रहे होते हैं तो वो अपने शरीर के metabolism और तापमान को कम कर देते हैं, जिससे बिना सोए वो एनर्जी सेव कर लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story