अगस्त महीने के खास दिन: जश्न मनाने के लिए बेस्ट त्योहार और अवसर

Zee News Desk
Jul 29, 2024

2024 के इस साल में अगस्त महीना लोगों के लिए काफी खास होने वाला है. वहीं ऑफिस वालों को काफी लंबी छुट्टी भी मिले सकती है. आईए जानते हैं अगस्त महीने में होने वाले सभी खास दिनों के बारे में.

1-10 अगस्त के बीच

1 अगस्त को प्रदोष व्रत है. 2 अगस्त को सावन मासिक शिवरात्रि है. 4 अगस्त को सावन अमावस्या और फ्रेंडशिप डे है. 7 अगस्त को हरियाली तीज है. 8 अगस्त को Quit India Movement Day है. 9 अगस्त को नागपंचमी है.

11-20 अगस्त के बीच

12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है. 16 अगस्त को श्रावण पुत्रदा एकादशी है. 19 अगस्त को रक्षाबंधन है.

21-30 अगस्त के बीच

22 अगस्त को कजरी तीज है. 26 अगस्त को जन्माष्टमी है. और 29 अगस्त को अजा एकादशी है.

छुट्टियां ही छुट्टियां

होली के बाद अब फिर से त्योहार और खास दिनों की लाइन लग जाएगी. बच्चे से लेकर बड़े तक कई सारी छुट्टियों का मजा उठा पाएंगें.

त्योहारों का महीना

अगस्त त्योहारों का महीना कहा जाता है. अक्सर इसी महीने से सावन का अंत और रक्षाबंधन जैसे त्योहार लोगों के अंदर उत्साह भर देते हैं.

क्वालिटी टाइम स्पेंड करना

बाहर रहने वाले लोग इन्हीं त्योहारों के बीच अपने घरों में जाकर परिवार जनों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.

व्रत-त्योहार

अगस्त का ये महीना धार्मिक दृष्टि से भी काफी जरूरी है. इस महीने में हरियाली तीज जैसे कई सारे हिंदु व्रत-त्योहार हैं. जिनसे कई सारे हिंदु लोगों की आस्था जुड़ी हुई है.

देश की आजादी

अगस्त महीना इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी महीने में हमारा देश 1947 में अंग्रेजों से आजाद हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story