साड़ी, TV-फ्रीज समेत बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने ये सब लूट डाला
Alkesh Kushwaha
Aug 06, 2024
PM पैलेस
बांग्लादेश में हजारों प्रदर्शनकारियों ने बीते सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना के ढाका स्थित सरकारी आवास पर धावा बोल दिया.
कब हुई घटना
यह घटना हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़कर भागने के कुछ समय बाद हुई.
लूटपाट
प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास के कमरों में लूटपाट, तोड़फोड़ और छापेमारी की.
तोड़फोड़
कई प्रदर्शनकारियों को रसोई से मछली और बिरयानी खाते हुए देखा गया.
क्या हुआ?
कुछ को हसीना के बिस्तर पर लेटे हुए भी देखा गया.
साड़ियां
दूसरों ने उनकी साड़ियां और एक आलीशान सूटकेस छीन लिया.
जश्न
ढाका से आए वीडियो में सड़कों पर जश्न मनाते हुए बड़ी भीड़ दिखी.
हसीना सरकार
वे हसीना सरकार के गिरने से खुश थे और नारे लगा रहे थे.
गणभवन
कई लोग प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 'गणभवन' में घुस गए और जीत के संकेत दिखाए.
बहुत कुछ उठाया
सोशल मीडिया पर दिखाए गए वीडियो में गणभवन के ड्राइंग रूम में मौजूद लोगों को देश की सबसे सुरक्षित इमारतों में से एक से टीवी, कुर्सियां और टेबल उठाकर ले जाते हुए दिखाया गया है.
लूट लिया
प्रदर्शनकारियों ने आवास को लूट लिया.
क्षतिग्रस्त
इमारत के अंदर हसीना की तस्वीरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
जानवर भी लूटा
कुछ प्रदर्शनकारियों को कच्ची मछली, बकरियां और बत्तखें लेकर भागते देखा गया.
बेडरूम
लोग गणभवन के बेडरूम में भी घुस गए और प्रधानमंत्री के बिस्तर पर लेटे हुए देखे गए.
सूटकेस
एक प्रदर्शनकारी ने हसीना की साड़ी चुरा ली, जबकि दूसरे ने डायर सूटकेस उठा लिया.
विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन एक महीने से ज़्यादा पहले कोटा सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन के तौर पर शुरू हुआ था.
यह दशकों में हिंसा के सबसे बुरे प्रकोपों में से एक बन गया. प्रदर्शनकारी शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को हटाने की मांग कर रहे थे, जिसने 15 साल से ज़्यादा समय तक देश पर शासन किया है.