पक्षियों के लिए अभिशाप है ये पेड़, बैठते ही ले लेता है जान!

Saumya Tripathi
Aug 06, 2024

पेड़ और पक्षियों का संबंध ही अनोखा है. पक्षी अपना अशियाना पेड़ों पर ही बनाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसे पेड़ के बारे में जो पक्षियों की जान ले लेता है.

जी हां, इस दुनिया में एक ऐसा पेड़ भी है जो पक्षियों को सहारा नहीं बल्कि उनकी जान ले लेता है.

इस पेड़ का नाम पिसोनिया (Pisonia) है, जिसे पक्षी पकड़ने वासा बर्डलाइम ट्री या बर्ड कैचर भी कहा जाता है.

ये बोगनवेलिया फ्लॉवर फैमिली से ही होता, इस पेड़ में एक गुच्छे में बीज उगते है. जो कि आइलैंड, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.

इस गुच्छे में लगभग 200 से ज्यादा बीज होता हैं, जैसे ही पक्षी इसके पास बैठते हैं, वो उनके पंखों पर चिपक जाते हैं.

एक बार पंखों से चिपकने के बाद ये बीज हटते नहीं और धीरे-धीरे पक्षी इन्हीं में जकड़कर दम तोड़ देते हैं.

इस पेड़ पर साल पर दो बार फूल भी खिलते हैं. साथ ही पेड़ की छाल से भी चिपचिपा जेल निकलता रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story