Pooja Attri
Aug 12, 2023

मुगल बादशाह शाहजहां के जिंदा रहते ही उनके बेटों के बीच गद्दी को लेकर छिड़ गई थी जंग

अपने बेटे दारा शिकोह को शाहजहां अपने बाद मुगल बादशाह के रूप में देखना चाहता था.

लेकिन 1657 में उनके बिमार पड़ते ही गद्दी के लिए मुगल शहजादों के बीच जंग छिड़ गई थी.

औरंगजेब से दारा शिकोह को तख्त के लिए सबसे बड़ी चुनौती मिली थी.

इसी के चलते दोनों भाईयों के बीच सामगूढ़ की जंग छिड़ गई थी.

30 मई 1658 को औरंगजेब और दारा आगरा से 13 किलोमीटर तक एक दूसरे से भिड़े थे.

दोनों की इस जंग में औरंगजेब ने दारा को हराकर शिकस्त दे दी थी.

औरंगजेब ने जंग जीतने के बाद आगरा के किले पर कब्जा कर लिया था.

8 जून 1658 को औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां को तख्त से हटा दिया था.

फिर औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां को कारावास में डाल दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story