लिफ्ट में क्यों लगाए जाते हैं शीशे

Zee News Desk
Aug 13, 2023

क्या आपने कभी सोचा है कि लिफ्ट में शीशे क्यों लगे होते हैं, इसके पीछे की वजह क्या है?

रिपोर्ट्स के अनुसार-

जापान एलिवेटर एसोसिएशन ने एक गाइडलाइन जारी की थी जिसमें उन्होंने हर एलिवेटर में कांच लगाना अनिवार्य कर दिया था.

वजह-

कांच लगाने का कारण सजावट नहीं, बल्कि लोगों की मेंटल हेल्थ है. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

क्लॉस्ट्रोफोबिया से बचने के लिए-

क्लॉस्ट्रोफोबिया यानी छोटी जगहों का डर. बहुत से लोग लिफ्ट या उसके जैसी अन्य छोटी जगहों पर जाने में डरते हैं.

डर-

इस डर की वजह से उनकी सांस तेज हो सकती है और उनकी धड़कनें बढ़ सकती हैं.

सामान्य महसूस करते हैं-

कांच होने से लोगों को महसूस होगा जैसे वो लिफ्ट काफी बड़ी है और वो सामान्य महसूस करते हैं.

ध्यान भटकाने के लिए-

ऊंची इमारतों में लोगों को अक्सर लिफ्ट में काफी समय बिताना पड़ता है. यही कारण है कि लिफ्ट में कांच लगाए जाते हैं.

बोर न फील करें-

जिससे लोगों का ध्यान भटके और वो इस बात पर गौर ना करें कि उन्हें कितनी देर लिफ्ट में खड़े होना पड़ रहा है, साथ ही वो बोर भी ना हो जाएं.

सुरक्षा-

कांच लगे होने की वजह से लोग एक दूसरे पर नजर रख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story