भयानक नजर आती है ये नदी, अंधेरे की तरह काला है इसका रंग, पास जाने से भी कांपते हैं लोग

Zee News Desk
Aug 07, 2024

भारत की साफ नदियां

हमने अपने देश में कई ऐसी नदियां देखी हैं जिनका पानी इतना साफ होता है कि उसके आरपार देख सकते हैं.

नदी का काला पानी

दुनिया में एक ऐसी नदी की खोज हो चुकी है जिसका पानी एकदम ही काला है.

अफ्रीकी देश कांगों

यह नदी अफ्रीका के कांगों में बहती है. इसका पानी काले होने के पीछे ये वजह बताई गई है.

रुकी नदी

रुकी नदी का रंग इतना गाढ़ा रंग है कि आप अपने चेहरे और हाथ भी नहीं देख सकते हैं

गाढ़ा रंग

रुकी नदी का काला रंग इसमें समाए हुए ऑर्गेनिक कंपाउंड की वजह से हुआ है.

जंगल की चाय

नदी के इस काले रंग के चलते रिसचर्स इसे जंगल की चाय भी कहते हैं.

जंगल के पेड़

जंगल के पेड़-पौधे सड़ने के बाद नदी में बहते हुए आ जाते हैं.

अमेजन की काली नदी

Rio Negro अमेजन के जंगलों में बहती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी काली नदी है.

गहराई

रुकी नदी की गहराई Rio Negro से 1.5 गुना ज्यादा है.

VIEW ALL

Read Next Story