दुनियाभर में मशहूर है भारत के इस राज्य का परफ्यूम

Zee News Desk
Sep 12, 2023

इत्र के व्यापार के लिए कन्नौज शहर देशभर में जाना जाता है, कई दशकों से इस शहर में फूलों से बने शुद्ध इत्र का व्यापार होता आ रहा है.

यहां का इत्र मुगल के कई सम्राटों को भी पहुंचाया जाता था. इत्र बनाने की परम्परा यहां सदियों से चली आ रही है.

इत्र के अलावा यहां आपको कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल भी देखने को मिलते हैं.

कन्नौज शहर अपने इत्र की खूशबू के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां की मिट्टी के हर एक कण में भी इत्र की ही महक बसी है.

लगभग 600 साल से यहां इत्र बनाने के लिए देसी तकनीक का ही इस्तेमाल किया जाता है.

कन्नौज को इत्र बनाने का ये नुस्खा फारसी कारीगरों से मिला था. जिन्हें मुगल बेगम नूरजहां ने बुलाया था.

फारसी कारीगरों को नूरजहां ने गुलाब के फूलों से बनने वाले एक विशेष प्रकार के इत्र के निर्माण के लिए बुलवाया था.

इत्र की महक जिसमें गुलाब, बेला, केवड़ा, केवड़ा, चमेली, मेहंदी, और गेंदा को पसंद करने वाले लोगों की कमी नहीं है.

कहा जाता है कि कन्नौज की मिट्टी में एक अलग ही खुशबू बसी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां मिट्टी से भी इत्र बनाया जाता है.

कन्नौज में इत्र बनाने की करीब 350 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं. यहां बना इत्र दुनियाभर के 60 से ज्यादा देशों में भेजा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story