चांदी की पायल हो गई हैं काली, इन 5 तरीकों से मिनटों में करें साफ

Ritika
Oct 27, 2023

चांदी की पायल काली

कई बार पानी बेकार होने की वजह से चीजें काली हो जाती हैं जैसे की चांदी की पायल.

चांदी की पायल

चांदी की पायल कई लोगों की काफी काली पड़ने लगती हैं.

काली पायल को चमकाने

चांदी की काली पायल को चमकाने के लिए कुछ चीजों को अपना लें.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा काफी चीजों की गंदगी की साफ कर देता है.

एल्युमिनियम

एल्युमिनियम फॉयल से भी आप अपनी काली पायल को हटा देता है.

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट के इस्तेमाल से भी आप चांदी की पायल को चमाचम कर सकते हैं.

व्हाइट विनेगर

व्हाइट विनेगर भी काफी चीजों को साफ कर देता है आप भी इसका उपयोग कर सकते हैं.

पुराने टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर

पुराने टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर अपनी पायल या किसी सिक्के या बर्तन पर रगड़िए.

सफेद सिरके

सफेद सिरके को गर्म पानी में डालकर इसमें जरा सा नमक मिलाकर पायल को साफ करें.

VIEW ALL

Read Next Story