अकबर या महाराणा प्रताप में से कौन था ज्‍यादा ताकतवर?

Pooja Attri
Oct 18, 2023

1576 में अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हल्दी घाटी का युद्ध हुआ था.

महाराणा प्रताप के कद को 7 फुट का बताया जाता है.

वहीं अकबर का कद महाराणा प्रताप से काफी छोटा बताया जाता है.

हालांकि बताया जाता है कि अकबर का सीना चौड़ा और बांहे लंबी थीं.

अकबर के नथुने चौड़े थे और आवाज भी काफी भारी थी.

वहीं महाराणा प्रताप का वजन 110 किलो बताया जाता है.

इसके विपरीत अकबर का वजन महाराणा प्रताप से कम बताया जाता है.

महाराणा प्रताप अपने साथ हमेशा कवच, भाला, ढाल और तलवार लेकर चलते थे.

महाराणा प्रताप के साथ ये सारी चीजें मिलाकर करीब 300 किलो का वजन हो जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story